कही फिर न आ जाए कोरोना का भयंकर मंजर

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट हो गई है और कोरोन वायरस से निपटने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है।देश में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ तेजी से पांव पसार रहा है। आए दिन अलग अलग इलाकों से मरीजों की पुष्टि हो रही है। सबसे ज्यादा संक्रमण केरल में देखने को मिला है।
इसी सिलसिले में सीएम साय आज शाम 4 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे और सभी जिलों के कलेक्टर्स, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कोरोना से निपटने के लिए सबको निर्देश देंगे और कोरोना को लेकर किए जानें वाले एहतियात के संबंध में समीक्षा करेंगे।
कि कोरोना वैरिएंट ने छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते मामले को देखते हुए छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है और कोरोना के नए वैरिएंट पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि केरल समेत देश के कुछ राज्यों में कोरोना एक बार फिर अपना असर दिखना शुरु कर दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर