रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाली शुष्क और ठंडी हवा के प्रभाव से तापमान गिरने की वजह से राजधानी में भी अच्छी ठंड पड़ने लगी है। आने वाले कुछ दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। सरगुजा संभाग पूरी तरह शीतलहर की चपेट में आ चुका है, अंबिकापुर का तापमान 5 डिग्री के समीप पहुंच चुका है । मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुष्क हवा की गति सामान्य से अधिक होने की वजह से इसका असर सरगुजा से लेकर बस्तर तक सभी शहरों में हो रहा है।

ठंडी हवा के प्रभाव से रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और ठंड बढ़ रही है. इसका सर्वाधिक असर सरगुजा और बिलासपुर संभाग में नजर आ रहा है। सरगुजा संभाग में रात का औसतन तापमान 7 डिग्री से नीचे जा चुका है। बिलासपुर संभाग में पारा 9 डिग्री से कम दर्ज किया जा रहा है। पूरे छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप जारी है जो लोगों के जनजीवन को भी प्रभावित कर रहा है। शाम ढलते ही सड़कों में सूनापन है जबकि सुबह भी यही आलम है। लोग इस ठण्ड से बचने अलाव का सहारा ले रहे है। ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है जहां शर्दी खांसी के मरीज भी सामने आ रहे हैं।