रायपुर। आज दोपहर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद रायपुर लौट आए हैं। लौटने के बाद माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, दिल्ली में हमने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की…उन्होंने समृद्ध और भयमुक्त छत्तीसगढ़ बनाने में हमें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

प्रदेश के 12 लाख किसानों को कल मिलेगा बोनस

सीएम साय ने कहा, प्रदेश के 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस कल उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ निर्माता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के मौके पर इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

आगे नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया भय मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए हम सब काम कर रहे हैं। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने छत्तीसगढ़ में हाल में हुई नक्सली घटनाओं को लेकर कहा कि इस पर केंद्र के साथ समन्वय बनाकर रणनीति के तहत काम किया जाएगा।