रायपुर। किसान नेताओं ने मांग की है कि 8-10% किसानों की मौत हो गई है। साथ ही उनके खाते बदले गए हैं। उनके परिजनों को भी वर्ष 2014-15-2015-16 का बोनस का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सरकार दो साल बोनस वितरण कर रही है, नेताओ्ं ने मृतक किसानों के उत्तराधिकारियों को लाभ देने के मांग की है।

इस मांग पर कृषि विभाग के सचिव कमलप्रीत ने कहा, मृत या प्रभावित किसानों के वारिसों को संबंधित सोसाइटी में आवेदन करना होगा। आवेदन के तीन सप्ताह के भीतर ही मामले का निराकरण किया जाएगा। आवेदन को ऑनलाइन तहसीलदार को भेजा जाएगा। तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर बोनस का भुगतान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने आज दो साल का बकाया धान का बोनस किसानों के खाते में भुगतान किया। वहीं मृतक किसानों का बोनस अटका हुआ है। मृतक किसानों के परिजनों, उत्तराधिकारियों को बोनस नहीं दी जा रही। इसके चलते मृतक किसानों के परिजनों ने बोनस उत्तराधिकारियों को देने की मांग की है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर