लखनऊ । अब अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। 30 दिसंबर को PM रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 30 दिसम्बर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का लोकार्पण भी करेंगे।अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्णा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है।

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। कई दिग्गज हस्तियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है।

देश के कोने कोने से साधु संतों को जमावड़ा भी लगेगा। वहीं, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रथम चरण का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है। राम मन्दिर की तर्ज पर बने एयरपोर्ट में अयोध्या की संस्कृति दिखेगी। 30 दिसम्बर को पीएम मोदी एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।

इन नियमों का पालन करना होगा

तमाम साधु संतों, धर्म गुरुओं को अपना आधार कार्ड अपने साथ रखना होगा।
सुरक्षा के चलते मोबाईल, पर्स, झोली, छत्र, चैंबर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर और गुरु पादुकायें कार्यक्रम स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कार्यक्रम स्थल पर दिन में 11.00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा।
पूरा कार्यक्रम 3 घंटे से अधिक चलने की आशंका है।
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तथा वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा।
निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश मिेलगा।
प्रधानमंत्री के मन्दिर परिसर से बाहर चले जाने के बाद ही मन्दिर परिसर में विराजमान संत महापुरुष रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर