टीआरपी डेस्क। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान का पता अब बदल गया है। उन्होंने आज ही सीएम आवास खाली कर दिया है। शिवराज सिंह करीब डेढ़ दशक तक एमपी के सीएम रहे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी तो जीत गई, मगर सीएम की जिम्मेदारी किसी और को दी गई।

आज पूर्व सीएम शिवराज ने सरकारी आवास खाली कर दिया है। शिवराज सिंह को दूसरा बंगला आवंटित किया गया है। पूर्व सीएम ने अपने नए घर का पता भी बताया है। उन्होंने कहा कि मेरा पता जरूर बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।

शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन भी लिखा है। शिवराज ने लिखा है, ‘मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।’

बीजेपी नेता ने आगे ये भी लिखा है कि जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर