वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी गई लोकसभा चुनाव जीतने वाले चेहरे तलाशने की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर सत्ता पर काबिज होने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब मिशन 2024 के तहत लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है । ऐसे संकेत मिले हैं कि विजय बघेल को छोड़ भाजपा विधानसभा चुनाव हारने वाले किसी भी दिग्गज को लोकसभा में नहीं उतारेगी। महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और जांजगीर में भाजपा चेहरे बदल सकती है।
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव के लिए जीतने वाले चेहरे तलाशने की जिम्मेदारी दी गई है । इसके साथ-साथ यह भी टास्क दिया गया है कि वर्तमान सांसदों की इमेज कैसी है और क्या वे इस बार फिर से जीतने की स्थिति में है।
वहीं चर्चा इस बात की है कि क्या ऐसे संकेत मिले हैं कि विजय बघेल को छोड़ भाजपा विधानसभा चुनाव हारने वाले किसी भी दिग्गज को लोकसभा में नहीं उतारेगी।
महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और जांजगीर में भाजपा चेहरे बदल सकती है । इस संबंध में डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है। वह है प्रदेश की 11 की 11 सीट जीतना और केवल जीतने वाले प्रत्याशियों को मौका देना।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर