गुवाहाटी। असम के तेजपुर स्थित तेजपुर विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के एक 31 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह असम आएंगे। इस दौरान रक्षामंत्री विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करने के बाद उन्हें संबोधित करेंगे।

विश्वविद्यालय के 21वें दीक्षांत समारोह में 783 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री, 428 को स्नातक (यूजी) की डिग्री, 5 को पीजी डिप्लोमा और 100 से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री के साथ-साथ दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा माध्यम के 23 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शंभूनाथ सिंह ने आगामी दीक्षांत समारोह को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि यह समारोह हमारे विद्यार्थियों को एक शिक्षित और जिम्मेदार नागरिक में बदलते हुए पलों का गवाह बनेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर