कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं। वे शनिवार को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंच रहे हैं। यहां उनके कई कार्यक्रम और बैठकें होनी हैं। वे रविवार को कोलकाता से वापसी करेंगे।

संघ के सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख संगठनात्मक सफर पर आ रहे हैं। शनिवार और रविवार को संघ प्रमुख के साथ संगठन के नेताओं की कई महत्वपूर्ण बैठकें होंगी।

इसमें संघ की शाखाओं और अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि वे आरएसएस के अलावा अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिल सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर