बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र में रहने वाले रुद्र कुमार कौशिक और 12 अन्य लोगों को कोरबा निवासी डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान ने एफसीआई और फारेस्ट गार्ड की नौकरी लागाने का झांसा दिया और उनसे 54 लाख 70 हजार रुपये वसूल लिए थे।

नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों ने पैसे की मांग की, तो डॉ. प्रधान उन्हें टालते रहे। ऐसे में पीड़ितों ने 27 अगस्त 2023 को चकरभाठा थाना पहुंच नौकरी लागाने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूलने वाले डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
इसके बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर की पतासाजी कर रही थी। शुक्रवार को वो चकरमाठा मार्केट आया, तो सूचना मिलने पर चकरमाठा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
नौकरी लगने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 13 बेरोजगारों से 54 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपी डॉक्टर चंद्र प्रकाश प्रधान बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा का रहने वाला है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर