बाहरी मुसाफिरों के आधार कार्ड सहित लिए जा रहे फिंगर प्रिंट

जांजगीर। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में सामग्री बिक्री करने के नाम पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इनकी मुसाफिरी दर्ज की जा रहा है। साथ ही, फिंगर प्रिंट लेकर उसके रहवासी थाना क्षेत्र से सम्पर्क कर फिंगर प्रिंट का मिलान किया जा रहा है कि वह किसी अपराध में तो संलिप्त नहीं है।

जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने जिले में अपराध रोकने के लिए पुलिस द्वारा खास कोशिश की जा रही है। जिले के थाना क्षेत्रों में बाहरी लोगों की मुसाफिरी दर्ज कराई जा रही है और बाहरी लोगों के फिंगर प्रिंट भी लिया जा रहा हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड लेकर बाहरी लोगों की उनके जिले के थाना क्षेत्रों से पहचान कराई जा रही है।

जिले में कई चोरी, लूट, डकैती और हत्या की घटनाएं हो चुकी है, जिसे बाहरी लोगों ने अंजाम दिया है। जिले में घटना होने के बाद बाहरी लोग फरार हो जाते हैं। इसी तरह सभी अपराध पर लगाम लगाने पुलिस द्वारा कवायद शुरू की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर