नेशनल डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों में रफ़्तार देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार सुबह 8 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 761 मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4334 है।

बता दें कि केरल में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 4 संक्रमितों ने दम तोड़ा है। वहीं, महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 की कोरोना से मौत हुई है।

इस बीच बता देंकि बसे ज्यादा खतरनाक स्थिति कर्नाटक की है जहां 298 नए केस मिले हैं। वहीं 4 लोगों की मौत की भी खबर है। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि 298 नए मामलों में से 172 अकेले बेंगलुरु से थे।

अब यहां कुल 704 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के हसन जिले में 19, मैसूरु में 18 और दक्षिण कन्नड़ में 11 केस मिले हैं। वहीं, चामराजनगर से 8 मामले सामने आए हैं, जबकि बल्लारी और कोप्पाला में 6-3 नए केस मिले हैं। तुमकुरु, विजयनगर और चिक्कमगलुरु में 5-5 एक्टिव केस मिले।