रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिन विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को हार मिली है, उन स्थानों पर लोकसभा चुनाव में बढ़त बनाने की कार्य योजना के लिए लोकसभा चुनाव कार्य योजना बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव योजना के तहत दो दिन पहले प्रदेश के सांसद, विधायक-मंत्रियों की बैठक बुलाई। इसके बाद आज विधानसभा में पराजित प्रत्याशियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, महामंत्री संगठन पवन साय और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उपस्थित हुए।

बैठक में शामिल पराजित इन प्रत्याशियों के बीच हार के कारणों पर भी चर्चा हुई। वे संगठन और प्रशासनिक स्तर पर रोड़ा बने नेताओं के नाम लेते रहे। ठाकरे परिसर में चली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, महामंत्री पवन साय, अजय जामवाल मार्गदर्शन दिया। इसमें लोकसभा चुनावों में अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव रहने और मतदाताओं से सतत संपर्क में रहने जैसे मुद्दे शामिल हैं। बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व स्पीकर प्रेम प्रकाश पांडे, विजय बघेल ( सांसद) शिवरतन शर्मा, सौरभ सिंह, प्रबल प्रताप जूदेव, रामदयाल उइके डॉ.कृष्णमूर्ति गांधी, महेश गागड़ा, मनीराम कश्यप, रंजना साहू, सरला केसरिया, ननकी राम कंवर, विक्रांत सिंह, संजीव शाह, गीता साहू प्रमुख रूप से नजर आए।