रायपुर। मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के महाधिवक्ता के पद पर बिलासपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत को नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। नए महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत बिलासपुर हाईकोर्ट में सीनियर वकीलों की पेनलिस्टों में शामिल है। बुधवार देर शाम कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई है। विष्णुदेव साय सरकार ने प्रफुल्ल भारत को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि उच्च न्यायालय बिलासपुर में एडवोकेट जनरल के पद पर प्रफुल्ल भारत की नियुक्ति की जा रही है । सूत्र यह बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ शासन अपनी अनुशंसा राज भवन भेजेगा जहां राज्यपाल के अनुमोदन के बाद उनका आदेश निकलने की संभावना है।.

किशोरी भादुड़ी, प्रफुल्ल एन. भारत, महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, गोविंदराम मिरी, डा. राजेश पांडेय, अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेकरंजन तिवारी, वायसी शर्मा, फौजिया मिर्जा, शर्मिला सिंघई को सीनियर एडवोकेट नामित है।