रायपुर। आयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को स्कूल कालेजों में छुट्टी को घोषणा की है।
बता दें कि इसके पहले बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को 22 जनवरी 2024 को छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश दिया है। इस दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।