नेशनल डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इसी के तहत कोरोना के ग्राफ में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 609 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में तीन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गई है। मृतकों में से दो केरल के और एक कर्नाटक का है।
पांच दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने और ठंड के मौसम की स्थिति के बाद मामले बढ़ने लगे।