रायपुर। इस बार नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ के बस्तर की मुरिया दरबार को प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे लोग छत्तीसगढ़ की संस्कृति से रू-ब-रू होंगे। इस अवसर पर झांकी का हिस्सा बनने वाली बालिकाओं से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चर्चा करने के साथ अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली जा रही बच्चियों से वर्चुअल चर्चा में कहा कि बड़ा सौभाग्य का विषय है की गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक प्रदेश की झांकी दिल्ली में निकलती है। छत्तीसगढ़ से इस बार आप मुरिया दरबार की झांकी लेकर दिल्ली जा रहे हैं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं है आपकी यात्रा सफल हो। एक बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों के कंधों पर है। पूरे छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान आपके हाथों में है। हम चाहेंगे कि बहुत अच्छे से झांकी वहां प्रस्तुत हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरिया दरबार हम लोगों की आदिवासी संस्कृति का हिस्सा रहा है, उसे आप अच्छे तरीके से प्रस्तुत करेंगे, ऐसी आपसे आग्रह करेंगे। इसके साथ आप महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इस अवसल पर आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रही बच्चियों से मुख्यमंत्री ने नाम पूछा और शुभकामनाएं दी इसके बाद से बच्चियों पुरस्कार जीतकर लाने का वादा किया।
LIVE :*गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की झांकी मुरिया दरबार को प्रदर्शित करने नई दिल्ली रवाना हो रही बालिकाओं से चर्चा* https://t.co/6OD6BR31PE
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 13, 2024