नेशनल डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। शनिवार को कोरोना के 441 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है।

बता दें कि देश में मरने वालों की संख्या 5,33,412 बनी हुई है। इस बीच, एक्टिव मामलों की कुल संख्या सोमवार के 3,919 से गिरकर 3,238 हो गई है।

अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,20,942 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मौत का आंकड़ा 5,33,412 हो गया है। 11 जनवरी तक, भारत के 12 राज्यों में कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 827 मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 250 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए, उसके बाद कर्नाटक में 199 और केरल में 155 मामले दर्ज किए गए।