भिलाई। छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले देश के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में बड़ी लापरवाही हो रही है जिसके चलते कई बड़े हादसे हो रहे हैं। दुनियाभर में प्रसिद्ध भिलाई स्टील प्लांट की प्रतिष्ठा लगातार हादसे के कारण धूमिल होता जा रहा है। हादसों को रोकने के लिए लगातार किए जा रहे प्रबंधन की कोशिशों के बावजूद हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिलाई स्टील प्लांट में अब तक हो चुके कई बड़े हादसों के बीच आज फिर एक बड़ा हादसा हो गया। इस बार एंड रॉड मिल में क्रेन अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद पूरे प्लांट में हड़कंप मच गया। हाल ही में एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें फैक्ट्री के अंदर ऑइल लिकेज के कारण ब्लास्ट हुई थी और अब एक बार फिर हादसा हुआ है। अब बार एंड रॉड मिल में क्रेन अनियंत्रित होकर शिफ्त रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ी थी। गनीमत यह रही की रूम में बैठे लोगों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई और सभी बाल-बाल बचें।

दरअसल, भिलाई स्टील प्लांट में बार एंड रॉड मिल में लोहे की रॉड को उठाने के लिए क्रेन का उपयोग किया जा रहा था। जिसे ठेका मजदूर ऑपरेट कर रहा था जिसके बाद क्रेन अनियंत्रित हो गई और क्रेन का मैग्नेट शिफ्ट रूम से टकरा गया जिससे खिड़की के शीशे टूट गए और क्रेन शिफ्ट रूम को ठोकर मारते हुए आगे बढ़ गई। जिसके बाद रूम में बैठे लोग बाल-बाल बचे। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है। हालांकि इस घटना के बाद किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।