केंद्रीय मंत्री ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, दोषी पर कार्रवाई होना तयःसाव

रायपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को विभागीय बैठक ली। जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि हर योजना का लाभ लोगों तक 100% तक पहुंचे ये प्रयास है। पीने का पानी हर घर तक पहुंचे इसी मिशन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन को लेकर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में इस योजना के तहत कोई काम नहीं किया गया। थोड़े दिन रुकिए इसमें कितना भ्रष्टाचार हुआ है वो भी सामने आ जाएगा।

समीक्षा बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के सभा में गुणवत्ता सर्टिफिकेट लिया जाएगा। गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी चाहे वो अधिकारी हो या ठेकेदार कार्रवाई होना तय है। साव ने बताया कि समीक्षा के दौरान बहुत सारी शिकायतें आई हैं।

डिप्टी सीएम साव ने कहा कि 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सिर्फ गड़बड़ घोटाला खानापूर्ति किया गया है।