आयोवा/वाशिंगटन। Donald Trump Wins Iowa Caucuses:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में आयोवा कॉकस जीत लिया है। इसके बाद रिपब्लिकन प्राइमरी में उनकी दावेदारी बेहद मजबूत हो गई है। कॉकस नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत से तय हो गया है कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक बार फिर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। वहीं भारतवंशी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने उम्मीदवारी से पीछे हटने का फैसला करते हुए ट्रंप का समर्थन करने का ऐलान किया।

Donald Trump Wins Iowa Caucuses: आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना में कॉकस
Donald Trump Wins Iowa Caucuses: आयोवा में 1600 से ज्यादा जगहों पर वोटिंग हुई। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया गया। आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नेवादा और दक्षिण कैरोलिना में भी कॉकस आयोजित होगा। पहले कॉकस आयोवा पर सबकी निगाहें थीं, क्योंकि यहां से मिली जीत आगे की चुनौतियों के लिए उत्साह बढ़ाएंगी। चुनाव नतीजों से यह भी साफ हो गया कि रिपब्लिकन पार्टी के मतदाता अभी भी मजबूती से ट्रंप के समर्थन में हैं।
क्या है आयोवा कॉकस,क्यों बेहद अहम
Donald Trump Wins Iowa Caucuses: अमेरिका में दो प्रमुख पार्टियां हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक। दोनों पार्टियां राष्ट्रपति चुनाव से पहले देश के हर राज्य में पार्टी के उम्मीदवार के चयन के लिए पार्टी के भीतर वोटिंग कराती हैं। जिसे कॉकस कहा जाता है। सभी राज्यों के मतदान के बाद दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मतदान में विजयी होने वाले उम्मीदवार को पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है।