मुंबई/नई दिल्ली। Share Market today : भारतीय शेयर मार्केट में आज सुनामी आ गई है। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार 17 जनवरी सेंसेक्स 1129 अंकों की भारी गिरावट के साथ 71998 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी 21447 के स्तर पर। गिरावट की इस सुनामी में केवल 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए के झटका लगा है।

Share Market today : मार्च में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट भी लाल निशान में बंद हुए।

Share Market today : शेयर मार्केट की गिरावट में आईटी की दिग्गज कंपनियों के शेयर चमक रहे हैं। जबकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज गोता लगा रहे हैं। टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस में 0.56 फीसद से 1.09 फीसद तक की तेजी है।

Share Market today : सेसेंक्स में सबसे अधिक गिरावट वाला स्टॉक एचडीएफसी बैंक है। अब तक यह 5.47 फीसद लुढ़क कर 1587.15 रुपये पर आ गया है। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।