महासमुंद। प्रदेश में माफियाओं द्वारा बेशकीमती खनिजों का अवैध खनन और परिवहन कर सरकार को करोड़ों रुपए का नुकासन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कें जर्जर हो रही है जिसका खामियाजा लोगों को सड़क दुर्घटना के रुप भुगतना पड़ रहा है। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम कार्रवाई शुरू कर दी है। महासमुंद में खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रेत के ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई में नांदगांव के पास रेत से भरे 25 हाइवा वाहनों को रोककर वजन कराया गया, जिसमें वाहनों में क्षमता से अधिक रेत भरा हुआ पाया गया। जिसपर खनिज विभाग ने वाहनों को जब्त करते हुए चलानी कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सौंपा दिया है। यदि वाहन मालिक चालान जमा नहीं करता तो मामला न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बता दें कि अभी रेत खदानों में खनन का परमिशन किसी भी रेत खदान को नहीं है। इसके बावजूद रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। साथ ही डंप किए गये रेत का क्षमता से अधिक परिवहन किया जा रहा है। इन ओवरलोड वाहनों से गांव की सड़कों की हालत भी खस्ता हो गई है। सरकार बदलने के बाद ग्रामीणों की इन्हीं शिकायतों को लेकर खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।