खल्लारी। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नमो नवमतदाता सम्मेलन हेतु नए मतदाताओं से सम्पर्क अभियान को लेकर बागबाहरा स्थित सर्किट हाउस में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति, जिला पदाधिकारी एवं खल्लारी मंडल के पदाधिकारीयों ने की बैठक आयोजित किया गया । बैठक में 25 जनवरी 2024 में होने वाले “नमो नव मतदाता सम्मेलन” के लिए अधिक से अधिक नव मतदाता तक पहुँच कर उनका पंजीयन करने की योजना बनायी गयी।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य मुंदड़ा ने कहा कि नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत देश भर के 5000 स्थानों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं से चर्चा करेंगे। इसी क्रम में खल्लारी विधान सभा में लगभग 15000 से ज़्यादा नव मतदाता को नमो नव मतदाता सम्मेलन में जोड़ने का लक्ष्य युवा मोर्चा खल्लारी को दिया गया है ।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत खल्लारी विधानसभा के बागबाहरा और कोमाखान में भी नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ,जिसके माध्यम से पहली बार मतदान करने वाले हजारों युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे ।

बैठक में मुख्य रूप से नमो नव मतदाता संपर्क अभियान के खल्लारी प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य मुंदड़ा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज चंद्राकर बाला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय नायक, जिला महामंत्री ब्रम्हानंद पटेल, जिला उपाध्यक्ष नितिन जैन, जिला मंत्री दुर्गा शंकर दुबे, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र बग्गा, मंडल अध्यक्ष बागबाहरा नारायण तांडी, मंडल अध्यक्ष कोमाखान पंकज जैन, मंडल अध्यक्ष पिथौरा ग्रामीण नितिन जिंदल, मंडल अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण रवि फरोदिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर