रायपुर। राजधानी में ट्रैफिक सुधार यानी सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। पड़ोसी राज्यों में बसों में आग लगने की घटनाओ्ं से सबक लेते हुए प्रशासन ने स्कूल बसों से सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए फिटनेस जांच से शुरूआत की है।

सप्ताह पिछले दिनों धनबाद में एक स्कूली बस में आगजनी हुई थी। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुए थे। यह घटना बस के फिटनेस में कमी की वजह से हुई थी।

इससे सबक लेते हुए राजधानी के परिवहन और ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को शहर के सभी निजी स्कूलों के बसों की फिटनेस टेस्ट कराया है। पंडरी पुराने बस स्टैंड परिसर स्थित आरटीओ आफिस में सुबह से बसों के साथ ड्राइवरों की लंबी कतार लगी हुई है। वैसे यह टेस्ट हर वर्ष जून जुलाई में भी कराई जाती हैं।