रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कुछ जिलों में 2 दिनों से बारिश भी जारी है। राजधानी रायपुर में आज सुबह से झमाझम बारिश हुई जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में दो दिनों से धूप दिखाई नहीं दी, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा।

मौसम विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो दक्षिण से भी हवाएं तेज हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सुबह के वक्त कोहरे के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता, वहीं रात के वक्त सर्द हवाएं चल रही हैं।

शनिवार को को प्रदेश भर में कोरिया सबसे ठंडा रहा था। कोरिया में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके अलावा पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा। दो दिनों बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर