पटना। Bihar Political Crisis : नीतीश कुमार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं। इस बीच राजभवन के जेडीयू कार्यकर्ता बुके लेकर जाते नजर आए। जेडीयू विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

Bihar Political Crisis : इसके बाद नीतीश कुमार बैठक से बाहर आ गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े रविवार सुबह बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचे। इससे पहले वह शनिवार देर रात राज्यपाल से मिलने राजभवन भी पहुंचे थे।

Bihar Political Crisis : सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा दिया है, नीतीश थोड़ी देर में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे । बिहार राजभवन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को राजभवन के बाहर तैनात किया गया है। राजभवन के बाहर बिहार सैप के साथ ही पटना पुलिस भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है।