सरकार और पुलिस के लिए मुसीबत खड़ा करता रहा है SIMI

रायपुर/दिल्ली। गृह मंत्रालय SIMI पर एक्शन मोड में है। जारी आदेश में कहा है कि SIMI देश में प्रतिबंध रहेगा। SIMI को भारत सरकार ने साल 2001 में प्रतिबंधित किया था और उसके बाद से लगातार प्रतिबंध लगा हुआ है। MHA ने SIMI- Student Islamic Movement of India को UA(P)A में पांच सालों के लिये प्रतिबंधित किया।

SIMI को पहली बार 2001 में प्रतिबंधित किया गया था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों क अफसरों का कहना है कि कई सालों से SIMI सरकार और पुलिस के लिए मुसीबत खड़ा करता रहा है। खास तौर पर 2005 में जब यह संगठन दो भागों में बंट गया तो इसमें से एक कट्टरवादी रास्ते पर चल पड़ा। सफदर नागोरी ने इस संगठन को आतंकवादी रास्ते पर मोड़ दिया।

इसी के नेता रहे रिजाय भटकल और इकबाल भटकल ने पाकिस्तान जाकर इंडियन मुजाहिद्दीन बनाया। यह आतंकी संगठन लश्कर के साथ काम करता है और भारत पर हमले की कोशिश करता रहा है। वहीं SIMI भी इन आतंकी संगठनों का समर्थन करता है।