दस्तावेज अब एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर के द्वारा पंजीकृत किए जाएंगे

जगदलपुर। नए सिस्टम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में एनजीडीआरएस प्रणाली से रजिस्ट्री करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य शासन के निर्देशानुसार उप पंजीयक कार्यालय जगदलपुर में केंद्र सरकार के एनजीडीआरएस प्रणाली यानी नेशनल जेनरिक डाक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन प्रणाली से जमीन रजिस्ट्री की शुरुआत हो गई है। अब तक निजी एजेंसी के सॉफ्टवेयर से रजिस्ट्री हो रही थी। लेकिन उक्त प्रणाली से रजिस्ट्री की व्यवस्था बदल गई है।

जिला पंजीयक सत्या कश्यप व उप पंजीयक भुपेनद्र कर्रे द्वारा बताया गया कि उप पंजीयक कार्यालय जगदलपुर में जमीन की खरीदी-बिक्री संबंधित दस्तावेज अब एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर के द्वारा पंजीकृत किए जाएंगे। अब से पंजीयन कार्यालय जगदलपुर में वर्तमान में प्रचलित ई-पंजीयन प्रणाली के तहत दस्तावेजों का पंजीयन नहीं किया जाएगा।

एनजीडीआरएस प्रणाली में दस्तावेज के पंजीयन हेतु पक्षकार को वेबसाईटhttps://www.ngdrs.cg.gov.in/NGDRS_CGपर जाकर सर्वप्रथम पंजीयन करने के उपरान्त दस्तावेज का विवरण भरकर पंजीयन कार्यालय को ऑनलाईन आवेदन समिट करते हुए अपाॅइंटमेंट प्राप्त करना होगा। तथा आवेदक पक्षकार निर्धारित तिथि को दस्तावेज एवं सभी आवश्यक अभिलेखों सहित पंजीयन कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज का पंजीयन कर सकते हैं।