टीआरपी डेस्क। तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज की को एयरलिफ्ट कर देहरादून ले जाने की तैयारी की जा रही है। खबर आ रही है कि पड़ोसी जनपद हाथरस में रामकथा के दौरान जगदगुरु रामभद्राचार्य की शुक्रवार की सुबह तबीयत बिगड़ गई।

उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। यहां से उन्हें देहरादून ले जाने की तैयारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी को फोन करके उनका हालचाल जाना।
जगदगुरु की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. राकेश शर्मा ने जानकारी दी कि सीने में दर्द की शिकायत पर उनको यहां लाया गया।
उनकी जांच जारी है डॉ. नवनीत शर्मा उनका ट्रीटमेंट कर रहे हैं। कुछ जांच हो चुकी हैं। कुछ जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। शुरुआती जांच में चेस्ट में इंफेक्शन की बात सामने आई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर