रांची। झारखंड विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में सीएम चंपई सोरेन सरकार पास हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विश्वास प्रस्ताव पर कराई गई वोटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार को 47 वोट मिले, जबकि प्रस्ताव के विरोध में 29 वोट डाले गए। वोटिंग के दौरान सरयू राय तटस्थ रहे, जबकि निर्दलीय अमित यादव सदन में नहीं आए।

बता दें कि, चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट के लिए आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक विधानसभा पहुंचे। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में ‘झामुमो-कांग्रेस-राजद’ गठबंधन के 47 विधायक हैं और इसे सीपीआईएमएल (एल) के एक विधायक का बाहर से समर्थन प्राप्त है।

हैदराबाद की यात्रा पर थे सत्ता पक्ष के सभी विधायक

झामुमो और गठबंधन के विधायक रविवार शाम को ही हैदराबाद से विशेष विमान के जरिये रांची पहुंच गए थे। इन सभी विधायकों ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लेने का विश्वास जताया। झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि हमारे सभी विधायक एकजुट हैं।