चर्चा और बजट पारण कल मंगलवार को होगा

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज विधानसभा सत्र के पहले ही दिन चालू वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया । इसमें सरकार ने 13400 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।

इसमें धान खरीदी के लिए 1200 करोड़, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए 1330 करोड़, प्रोजेक्ट टाइगर के लिए 30.40 करोड़, सीएम डैश बोर्ड के लिए 5 करोड़,नशाबंदी के लिए 10.75 करोड़, राज्यपाल के लिए 4 नई कार खरीदने 214.77लाख, सीजे के लिए पायलेटिंग के लिए नया वाहनों के लिए 30 लाख,अयोध्या धाम दर्शन योजना के लिए 15 करोड़, रायपुर में स्वदेशी उत्पादों के विक्रय के लिए यूनिटी मॉल स्थापना के लिए 19 करोड़, और बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट स्थापना के लिए 100 लाख प्रमुख प्रावधान किए गए हैं। इन पर चर्चा और बजट पारण कल मंगलवार को होगा ।