बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी

नई दिल्ली। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मजबूती हासिल करने में सफल रहा। अच्छी खरीदारी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 454.67 (0.63%) अंकों की बढ़त के साथ 72,186.09 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, जबकि निफ्टी 157.71 (0.72%) अंक मजबूत होकर 21,929.40 के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार के दिन बाजार को आईटी सेक्टर में धुआंधार खरीदारी से समर्थन हासिल हुआ। इसके साथ ही ऑटो, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिखी।

वहीं बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 354.21 (0.49%) अंकों की गिरावट के साथ 71,731.42 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82.10 (0.38%) अंक टूटकर 21,771.70 के लेवल पर बंद हुआ।