बजट से हमें अत्यधिक निराशा हुई : नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत

रायपुर ।आज विधानसभा में पेश किए गए साय सरकार के बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि, बजट से हमें अत्यधिक निराशा हुई है, लच्छेदार भाषण से विकास की बात कही। अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री OP चौधरी ने छत्तीसगढ़ से ज्यादा मोदी का नाम लिया। यह बजट मोदी की चाटुकारिता वाला बजट है। बजट में मोदी की गारंटी भी शामिल नहीं है।

ओपी माडल बजट को जहां सत्ता पक्ष सराहना करते थक नहीं रही है, वहीं विपक्ष इसे मोदी महिमा मंडित बजट कहा है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास मंहत ने इस बजट के साथ ही राज्य की सरकार पर निशाना साधा हैं।

प्रदेश की नई भाजपा सरकार ने आज अपना पहला और पूर्ण बजट प्रस्तुत कर दिया हैं। इस बजट का आकार तकरीबन एक लाख 47 हजार करोड़ का रहा। सरकार के वित्तमंत्री ने इस बजट को प्रदेश का विजन डाक्यूमेंट बताते हुए इसकी भरपूर सराहना की हैं।

सरकार का दावा हैं क़ी यह गरीबों का बजट हैं जिसमे हर वर्ग के लिए राहत का प्रावधान हैं। यह छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण को नई दिशा देगा। वहीं अब इस पूरे बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं।