रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के तीन बजे मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला में गार्ड रूम में तैनात आरक्षक रोहित सलामे ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक एक सप्ताह पहले 25 दिन अवकाश से वापस आया था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

CG News: सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआइ वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर उपस्थित है। आरक्षक के शव को अस्‍पताल में भेजा गया है।