आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम में किया बड़ा बदलाव
रायपुर। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ नगर सरकार के अधिकारियों के प्नभार में कमिश्नर में बड़ा उलटफेर किया है। नए वर्ष के बजट से पहले और अपनी पोस्टिंग के माह बाद निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निगम में बड़ा बदलाव किया है।
आदेशानुसार अपर आयुक्त पंकज शर्मा को विधि शाखा के कार्य के साथ -साथ राजस्व विभाग, सूचना का अधिकार का प्रथम अपीलीय अधिकारी का दायित्व सौपा है।
आयुक्त ने उपायुक्त कृष्णा खटीक को वर्तमान कार्यो के साथ साथ वित्त विभाग का प्रभारी अधिकारी, चल देयकों के भुगतान की स्वीकृति प्रदान करने एवं सक्षम स्वीकृति पष्चात धनादेश जारी करने राशि रू. 10 लाख तक अंतिम देयक भुगतान की स्वीकृति प्रदान करने, आवश्यक होने पर अनुमोदन प्राप्त करने, मोबाईल मेडिकल यूनिट धन्वंतरी योजना के प्रभारी अधिकारी का दायित्व दिया है।
अपर आयुक्त एवं सचिव विनोद पाण्डेय को पूर्व में सौपे गये कार्यो के साथ-साथ लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत योजना एवं अन्य केन्द्र प्रवर्तित, राज्य प्रवर्तित कार्यो का संपादन प्रधानमंत्री आवास योजना, बीएसयूपी, सिटी बस, आईएसबीटी, आरडीयूपीएसएस, मोटर वर्कशाप, गोधन न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता, छ.ग. युवा मितान क्लब, छ.ग. ओलंपिक, गौठान, विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार करने हेतु नोडल अधिकारी, पूर्व में सौपे गये विधायको से संबंधित चल देयकों की भुगतान की स्वीकृति प्रदान करने एवं आवश्यक होने पर अनुमोदन प्राप्त करने का दायित्व सौपा है।
इसी तरह से कार्यपालन अभियंता राजेश राठौर जोन क्रमांक 2 को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यालय लोकनिर्माण विभाग से संबंधित कार्य, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा जोन क्रमांक 7 को अमृत मिशन, 15 वां वित्त आयोग के जल घटक कार्य का संपादन, बीएसयूपी आवास योजना, तेलीबांधा तालाब परियोजना, कार्यपालन अभियंता आशीष शुक्ला जोन क्रमांक 2 को जोन क्रमांक 10 में अतिरिक्त कार्यपालन अभियंता, कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा लोककर्म विभाग मुख्यालय को वर्तमान कार्यो के साथ -साथ जोन 9 कार्यपालन अभियंता, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस जोन क्रमांक 3 को जोन क्रमांक 7 कार्यपालन अभियंता, शेखर सिंह को कार्यपालन अभियंता जोन क्रमांक 2 का कार्य दायित्व सौपा है।