रायपुर। बीजेपी इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों पर भी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा विशेष फोकस किया जा रहा है। यही कारण है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। वे बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोंडागांव में बीजेपी पार्टी के द्वारा गठित कलस्टर क्षेत्र में एक कार्यक्रम शामिल होने की संभावना है। तीन लोकसभा क्षेत्रों के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सहप्रभारी और प्रभारी की बैठक को लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक से चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर मार्गदर्शन करेंगे।


चार भागों में हुए कलस्टर विभाजन
भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को इन्होंने कलस्टर के चार भागों विभाजित कर दिया है। वहीं इस विभाजन में महासमुंद, कांकेर और बस्तर जिला के एक कलस्टर इसमें शामिल हैं। इसके साथ ही कोंडागांव की एक बैठक में इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के पार्टियों को इस पदाधिकारी में शामिल होंगे। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भी 1998 से लेकर साल 2019 तक 20 वर्ष की लम्बीअवधि तक बीजेपी का कब्जा रहा था। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां से कांग्रेस के मुकाबले लगभग 38 हजार वोटों से ही पराजित होना पड़ा था।ऐसे में प्रदेश के 11 में से नौ सीटों पर भाजपा का और दो सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है।