रायपुर। केंद्रीय कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 9 वें दौर और 7 वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां खोलीं। यह दौर 20 दिसम्‍बर, 23 को शुरू किया गया था।

ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोले गए। 9वें दौर के तहत,छत्तीसगढ़ की 8 समेत कुल 27 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और 13 कोयला खदानों के लिए 33 बोलियाँ प्राप्त हुईं।

छत्तीसगढ़ की खदानों में भटगांव-2,भोझा,बायसी,झारपालम (थंगरघाट),कर तला उत्तर और दक्षिण, कुशवाहा और सेंदुर शामिल है।

सातवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 5 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और 3 कोयला खदानों के लिए 7 बोलियां प्राप्त हुईं। इनमें टाटा स्टील , जेएसडब्ल्यू स्टील, रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड आदि जैसी प्रमुख कंपनियों सहित कुल 27 कंपनियों ने नीलामी में अपनी बोली लगाई।