कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

रांची । रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने स्कोर 7 विकेट पर 302 रन बनाए। जो रूट 106 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वहीं, ओली रॉबिनसन 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड के ओपनर बेन डकैट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद अंग्रेज बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे।

जो रूट ने जड़ा शतक, लेकिन बल्लेबाजों ने किया निराश

इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाज 57 रनों तक पवैलियन लौट गए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन रवि अश्विन की गेंद पर चलते बने। अंग्रेज बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे। लेकिन जो रूट ने मजबूती से एक छोड़ संभाले रखा। जो रूट ने बेन फोक्स के अलावा लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारी कर टीम का स्कोर सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।

इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने 42 रन बनाए। वहीं, बेन डकैट 11 रन बनाकर चलते बने। ओली पोप अपना खाता नहीं खोल सके. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन बनाए. अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने. बेन फोक्स ने 47 रनों की अच्छी पारी खेली. टॉम हॉर्टली ने 13 रन बनाए।

आकाश दीप ने अपने डेब्यू टेस्ट में दिखाया जलवा

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो आकाश दीप ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। आकाश दीप इंग्लैंड के टॉप-3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मोहम्मद सिराज को 2 कामयाबी मिली. रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली. वहीं, कुलदीप यादव विकेट निकालने में नाकाम रहे।