Overview:

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले को लेकर नए निर्देश जारी किए। उसी निर्देश के तहत 51 अफसरों के जिले बदले गए।

रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। नए निर्देश के तहत आयोग ने राज्यों सरकारों से कहा है कि जिन अधिकारियों का तबादला जिले के बाहर किया गया है, उन्हें उसी संसदीय क्षेत्र के किसी अन्य जिले में नियुक्त नहीं किया जाए। 23 फरवरी को दिए गए इस निर्देश के आधार पर 15 फरवरी को किए गए 51 पुलिस अफसरों के जिले बदल दिए गए हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा ने सोमवार को इस संबंध में आदेश निकाला है। इन्हें पूर्व के संसदीय क्षेत्र से दूसरे जिलों में भेजा गया है। इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर (एसआई), रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) और सुबेदार के तबादलों में संशोधन किया गया है। 4 टीआई, 44 एसआई, 2 आरआई और एक सुबेदार के तबादला किए गए जगहों पर बदलाव किया गया है।

नीचे देखें लिस्ट