IND vs ENG: शुभमन गिल और ध्रूव जुरैल के बीच छठे विकेट के लिए 72 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्‍लैंड को चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज अपने कब्‍जे में कर ली है। भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

याद दिला दें कि इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया था। इंग्‍लैंड की पहली पारी 353 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई थी। मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने सरेंडर किया और उसकी दूसरी पारी महज 145 रन पर ढेर हो गई।

इस तरह भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्‍य मिला। भारतीय टीम ने 61 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया और इंग्‍लैंड के 12 साल के सीरीज जीतने की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवां व अंतिम टेस्‍ट सीरीज के लिहाज से औपचारिक भर रह गया है, जो 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर