नई दिल्ली । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन और मार्च महीने के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में दमदार तेजी आई। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचे। इस दौरान सेंसेक्स में 1200 से अधिक अंकों का उछाल आया और यह पहली बार 73800 को पार कर गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी पहली बार 22300 के पार पहुच गया।

मार्च महीने के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 1,245.05 (1.71%) अंक बढ़कर 73,745.35 पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 355.96 (1.62%) अंकों की मजबूती के साथ 22,338.75 के लेवल पर पहुंच गया।

शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,245.05 (1.71%) अंकों की मजबूती के साथ 73,745.35 के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 355.96 (1.62%) अंक मजबूत होकर 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स सर्वकालिक उच्चतम स्तर 73,819.21 और निफ्टी 22,353.30 पर पहुंचा।

तीसरी तिमाही में देश की मजबूत जीडीपी और सकारात्मक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद शेयर बाजार में एक बड़ा उछाल गया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.23 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 391.18 लाख करोड़ रुपये हो गया।

सेक्टरवार देखें तो निफ्टी ऑटो के शेयरों में 1.2% की बढ़त दर्ज की गई क्योंकि कंपनियां फरवरी महीने के बिक्री के आंकड़े जारी करने वाली हैं। निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में भी 1% की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप100 ने 0.56% की बढ़त आई और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.74% मजबूत हुआ।

2024 में दूसरी बार शनिवार को खुलेंगे बाजार

कैलेंडर वर्ष 2024 में दूसरी बार स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने सप्ताहांत की छुट्टी के बावजूद शनिवार को बाजार खुला रखने का फैसला किया है। शनिवार का सत्र मॉक ट्रेडिंग सत्र नहीं होगा और इस दौरान लाइव ट्रेडिंग होगी।

ऐसा अप्रत्याशित त्रासदी की स्थिति में सिस्टम की तैयारी का आकलन करने के अभ्यास के हिस्से के रूप में किया जा रहा है। यह विशेष सत्र स्टॉक एक्सचेंजों और डिपॉजिटरी के लिए बिजनेस निरंतरता योजना (बीसीपी) और डिजास्टर रिकवरी साइट (डीआरएस) के ढांचे का हिस्सा है। इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पहले भी शनिवार के दिन बाजार में कारोबार हुआ था।