रायपुर। चुनावी बांड के खिलाफ कांग्रेस आज जयस्तंभ चौक स्थित SBI दफ्तर के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रही है। गौरतलब है कि AICC के निर्देश पर सभी जिलों में प्रदर्शन किए जानें का प्लान है।

लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी छुपाने को लेकर कई दिनों से कांग्रेस ने बवाल मचाया हुआ है। बता दें इस मामले के लिए SBI ने 6 मार्च की जगह 30 जून तक का वक्त मांगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा ये डेटा

साथ ही आपको बताते चले कि एसबीआई से इलेक्टोरल बॉन्ड के दानकर्ताओं का नाम उजागर करने की मांग कांग्रेस कर रही है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी इस मामले पर कहा था कि, सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को इलेक्टोरल बॉन्ड बैन किया था। उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोकतंत्र में किसने, किस पार्टी को, कितना पैसा दिया इस बारे में सबकुछ जनता को पता होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आदेश दिया था कि, 6 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड दानकर्ताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएं, हालांकि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का वक्त मांगा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम