नई दिल्ली। Delhi Liquor Policy Scam: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ED की अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 16 मार्च को पेश होने को कहा है। बता दें कि इस मामले में ईडी इससे पहले आठ समन भेज चुकी है। केजरीवाल इन समन को गैरकानूनी बताते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ईडी से 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी थी।

Delhi Liquor Policy Scam: वहीं, केजरीवाल को बार-बार ईडी की ओर से समन भेजने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया था कि आखिरी ईडी किस आधार पर ये समन भेज रही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि चंडीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से फैसला सुनाया है, उसी का बदला अरविंद केजरीवाल से लिया जा रहा है। अगर ये सिर्फ लीगल मामला होता तो ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करती, आम आदमी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है।