रायपुर। इस वक्त छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को उनके खातों में महतारी वंदन योजना के रुपये डिपाजिट होने का इन्तेजार हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने इस योजना की पहली क़िस्त किस तारीख को आयेगी इसकी घोषणा कर दी है। साय सरकार ने PM मोदी की एक और गारंटी का जल्द ही प्रदेशवासियों को लाभ देने जा रही है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को महिलाओं के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

CMO छत्तीसगढ़ ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने एक्स पर लिखा, “महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।” महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख महिलाओं ने आवेदन किए हैं।

बता इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा लाभार्थियों के मोबाइल में कॉल और मैसेजेस भी आ रहे है। मैसेज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए जानकारी दी गई है कि महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त की राशि 70 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खतों में 10 मार्च को जमा होगा।