Patna: Bihar Chief Minister and JD-U chief Nitish Kumar with election strategist Prashant Kishor during a programme where the latter joined JD-U, in Patna on Sept 16, 2018. Kishor, 41-year-old former UN official, who founded the Indian Political Action Committee (I-Pac), was tasked with running the JD-U's campaign during the 2015 Bihar polls after he parted ways with the Bharatiya Janata Party (BJP). (Photo: IANS)

अमित शाह के बिहार दौरे से पहले प्रशांत किशोर ने क्यों कहा पलटीमार?

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटूराम हैं। ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है। लेकिन ठीक उतना ही बड़ा पलटीमार बीजेपी वाले भी हैं।

बिहार में आज से कुछ महीने पहले अमित शाह लौरिया में एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए चिल्लाकर कहा था कि बिहार का एक-एक आदमी कान खोल कर सुन लें नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तंज कसा है।

शाह के बयान पर ली चुटकी

प्रशांत किशोर ने कहा कि बेतिया के किसी पत्रकार ने सीएम नीतीश को लेकर अमित शाह सवाल पूछा नहीं था, खुद ही खड़ा होकर अमित शाह चिल्ला रहे थे। बोल रहे थे नीतीश के लिए सारे दरवाजे बंद हैं, लेकिन मौजूदा समय में क्या मजाक हो रहा है? मजाक यह हो रहा है कि अमित शाह ने दरवाजा तो ठीक बंद किया पर कुंडी लगाना भूल गए। फिर पलट कर नीतीश कुमार के साथ चले गए।

बिहार की आज ये दुर्दशा क्यों

आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बिहार की आज ये दुर्दशा क्यों है? वो इसलिए है क्योंकि 40 सांसदों का लालच केंद्र के नेताओं को है। बिहार की दुर्गति का कारण आज 40 सांसद बन गए हैं। 40 सांसदों के लालच में आज देश में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी की हो ये किसी भी हद के पार जाने को तैयार हैं।

अमित शाह पहुंच रहे हैं बिहार

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह पटना के पालीगंज में बीजेपी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही अमित शाह पटना के बाहरी इलाके में कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान भी जाएंगे।