रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारिया इस वक्त अपने बैंक आकउंट में महतारी वंदन की राशि आने का इन्तजार कर रही है। इसी बीच योजना से जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आज शाम 4.30 बजे न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन्स रायपुर के भूतल स्थित कांफ्रेंस हाल में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महतारी वंदन योजना कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
खातों में ट्रांसफर कल
राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल 10 मार्च को दोपहर 2 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के तहत वितरण करेंगे। बता दें यह आयोजन प्रदेश के सभी 146 विकासखंडों एवं नगरीय निकायों में होने जा रहा। राज्यस्तर कार्यक्रम रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय, मैदान में आयोजित है।
आपको बता दें की प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने भी गुरुवार को ट्ववीट कर यह जानकारी दी थी की महतारी वंदन योजना की राशि 10 मार्च 2024 को हस्तांतरित की जाएग। जिससे प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलेगा ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम,