बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के फोकली महुआ वन क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। हाथी की मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंजर एवं पुलिस को दी। घटना की जानकरी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराकर मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक हाथी के मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है।

हाथी के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में उपवनमण्डलाधिकारी अनिल सिंह पैकारा ने कहा है कि नर हाथी की मौत किस कारण से हुई है, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। फ़िलहाल, ग्रामीणों को हथियों के दल से दूर रहने की सलाह दी जा रही है इस क्षेत्र में लगभग 35 जंगली हथियों का दल विचरण कर रहा है। लंबे समय से इस क्षेत्र में हाथी और इंशानों के बीच जंग भी जारी है जिसमें कभी हाथी इंशानों की जान ले रहे हैं या इंशान हाथियों को षडयंत्रपूर्वक मार रहे हैं। नर हाथी की मौत होने के मामले को भी इसी कड़ी जोड़ कर देखा जा रहा है।