रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेशभर में मार्च महीने की शुरुआत से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर दी है।
दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च से एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान कई जिलों में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञानी HP चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व व 30 डिग्री उत्तर में है। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है। इस वर्ष अप्रैल और मई भी तपाने वाले हैं।
जानें आपके जिले में कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में मंगलवार को अधकितम 37 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री पारा रहेगा। जबकि बुधवार को दिन का पारा 37.1 डिग्री और रात का पारा 23.1 डिग्री रहने का अनुामन है। इसी तरह बिलासपुर में आज दिन में 35.7 डिग्री और रात में 20.1 पारा रहेगा. जबकि बुधवार को अधिकतम 35.8 डिग्री और न्यूनतम 20.2 डिग्री पारा रहेगा। वहीं दुर्ग में आज 35.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और न्यूनतम 18.3 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया जाएगा. जबकि कल 35.2 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 18.4 डिग्री रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर