नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज खालिस्तान-गैंगस्टर से जुड़े मामलों को लेकर 4 राज्यों में छापेमारी की। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में आतंकवादियों और गैंगस्टर के बीच कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है। एनआईए की इस छापेमारी में मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ भी शामिल हैं । छापेमारी में शामिल इन 30 ठिकानों पर व्यापक तलाशी ली जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,कोटकपुरा में एक व्यवसायी के आवास पर भी तलाशी ले रही है। इसके साथ ही पंजाब के मोगा में भी तलाशी ली जा रही है। एनआईए के साथ पंजाब पुलिस भी मौजूद है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी एनआईए ने खालिस्तान और गैंगस्टर गठजोड़ के खिलाफ एक्शन लिया था।
हरियाणा के हिसार भी पहुंची एनआईए की टीम
पंजाब के मोगा और फरीदकोट के अलावा एनआईए की टीम हरियाणा के हिसार भी पहुंची है। सिवानी के दरियापुर ढाणी में एक ट्रांस्पोर्टर के घर पर छापेमारी की जा रही है। एनआईए ने बताया कि आतंकवादी-गैंगस्टर सांठगांठ से संबंधित मामले में कुछ आरोपियों को पकड़ा गया गया था, उनसे पूछताछ के बाद कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी थीं. इसके बाद ये एक्शन लिया गया। इस मामले में एनआईए की ओर से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 जगहों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार आतंकवाद और माफिया के इस प्रकार के नेटवर्क और उनकी मदद करने वाले बुनियादी ढांचे को खत्म करने के अपने प्रयासों के तहत, एनआईए ने हालिया महीनों में कई लक्षित रणनीतियां अपनाई हैं जिनमें । आतंकवादी गतिविधियों से अर्जित आय से प्राप्त संपत्तियों की कुर्की और जब्ती भी शामिल है।
